
सरायपाली : केना में रासेयो शिविर का शुभारंभ
सरायपाली (बलौदा) . ग्रामीण विकास के लिए युवा विषय पर सात दिवसीय शिविर अनिता पटेल प्राचार्य डॉ भीमराव अम्बेडकर शासकीय महाविद्यालय बलौदा की अध्यक्षता में एवं मोहित लाल नायक प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केना व रासेयो कार्यक्रम अधिकारी कमला बाई दीवान के नेतृत्व में तथा नरेश प्रधान सरपंच ग्राम पंचायत केना के मुख्य आतिथ्य में शुभारंभ हुआ. ध्वजारोहण का कार्य मुख्य अतिथि के हाथो संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कैलाश प्रसाद पटेल प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक केना विमला नायक प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला केना नरेश कुमार नायक संकुल समन्वयक जय प्रकाश पटेल उप सरपंच ग्राम पंचायत केना सुषमा कुमार शाला विकास समिति अध्यक्ष प्राथमिक शाला केना,मंगत राम यादव शैलेंद्र नायक,पी एन बेहरा, प्रेरणा प्रधान, वासुदेव राणा उपस्थित रहे।
इस सात दिवसीय शिविर में 50 शिविरार्थी सम्मिलित हो रहे है बौद्धिक परिचर्चा में श्री सुरेश पटेल स्वास्थ्य विभाग सेक्टर तोषगांव द्वारा स्वास्थ्य संबंधी जानकारी शशिकांत पटेल अधिवक्ता द्वारा विधिक साक्षरता डॉ.संध्या भोई सहायक प्राध्यापक द्वारा व्यवहारिक जीवन में प्रासंगिकता डी के सेठ वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा कृषि व जैविक खाद संबधी जानकारी अंजेला लकड़ा सहायक प्राध्यापक द्वारा डिजिटल साक्षरता पर चर्चा की जायेगी। शिविर में परियोजना व अन्य गतिवधि के माध्यम से स्वच्छता अभियान विविध जागरूकता रैली स्वास्थ्य जांच शिविर पशु चिकित्सा शिविर व विधिक साक्षरता डिजिटल साक्षरता वी रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जन जागरूकता कार्यक्रम सम्मिलित है। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी करुणा सागर ने दी।