news-details

सरायपाली : पैसों की लेनदेन की बात पर महिला के साथ मारपीट

सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम लिमउगुडा में पैसों की लेनदेन की बात को लेकर दो लोगों ने महिला के साथ मारपीट की. बीच बचाव करने आए दादा के साथ भी आरोपीयों ने मारपीट की. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

ग्राम लिमउगुडा निवासी सावित्री साहू ने पुलिस को बताया की गांव के डीपापारा के परदेशी चौहान व जनक चौहान ने सावित्री के बकरा को 04 माह पूर्व 10,700 रूपये में बिकवाया था. जिसमें से 7,200 रुपये ही दिये थे व 3500 रुपये बाकी थे. 07 दिसम्बर को रात करीब 09:30 बजे सावित्री गुडाखु घिसकर घर में बैठी थी. तभी गांव के डीपापारा के परदेशी चौहान एवं जनक चौहान उसे देखकर आये और बोले तेरा बकरा का पैसा नहीं देगे. बार बार मांगते रहती है. दोनों झगडा करने लगे और अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए विवाद झगडा कर डण्डा से मारपीट करने लगे. आवाज सुनकर सावित्री के दादा हलधर साहू आए और समझाये तो उसे भी डण्डा से मारपीट किये.

मारपीट से सावित्री और उसके दादा हलधर साहू को चोटे आई है. पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी परदेशी चौहान, जनक चौहान के खिलाफ 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें