
सरायपाली : विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने किया स्कूल का आकस्मिक निरिक्षण
सरायपाली : विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी एवं संकुल केंद्र किसड़ी के नोडल प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद भोई ने
शनिवार को शासकीय प्राथमिक एवं ,उच्च प्राथमिक शाला कसडोल का आकस्मिक निरीक्षण
किया एवं कक्षा स्तर पर बच्चों की पढ़ाई के स्तर जांच किया गया ।विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं नोडल प्राचार्य भोई सर द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला कसडोल के शाला भवन में निर्मित पुस्तकालय की प्रशंसा की गई एवं अन्य विद्यालयों को प्रेरित करने हेतु सुझाव दिए गए।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा खिलौना कॉर्नर, बच्चों की FLN एक्टिविटी और अभ्यास पुस्तिका क्रियान्वयन की जांच की गई । तीनों कक्षा कक्ष में किए गए प्रिंट रिच की प्रशंसा किये साथ ही साथ मध्यान भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की गई। बीईओ मांझी सर एवं प्राचार्य भोई सर द्वारा बच्चों के बेहतर भविष्य हेतु सुझावा त्मक निर्देश दिए गए ,साथ ही साथ शाला स्तर पर किए जा रहे अन्य कार्यों की सराहना बीईओ मांझी सर द्वारा किया गया। संकुल केंद्र किसड़ी के प्रेरणास्रोत व्याख्याता किशोर कुमार रथ सर ने बच्चों को छोटे छोटे वाक्य रचना करना बताया । साथ ही मंदिर स्कूल सरायपाली के संकुल समन्वयक सुशील चौधरी ने कक्षा पहली, दूसरी के बच्चों से कविता सुनकर बच्चों को प्रोत्साहित किये।