news-details

बसना : अवैध शराब बिक्री रोकने अभियान चलाकर अलग - अलग प्रकरण में 16 लीटर महुआ शराब जप्त, पांच गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केसरी द्वारा अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन पर रोकथाम व कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने पर उक्त निर्देशों का पालन करते हुए निरीक्षक आशीष वासनिक थाना प्रभारी बसना के मार्गदर्शन में अवैध शराब बिक्री हेतु 9 दिसम्बर को अवैध शराब बिक्री रोकथाम हेतु अभियान में हमराह स्टाफ के रवाना हुये थे. अवैध शराब रेड कार्यवाही कर अलग – अलग पांच प्रकरण में पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार आरोपी -

1. सुनील ग्वाल पिता स्व0 हरि ग्वाल उम्र 58 साल साकिन वार्ड नंबर 11 बोईरडीह, थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 के कब्जे से एक सफेद कलर के पांच लीटर वाली प्लास्टिक जरकिन में भरी करीब 03 लीटर देशी हाथ भठ्ठी महुआ शराब कीमती 600 रूपये
2. चेतन तरिया पिता स्व0 चन्द्रा तरिया उम्र 55 साल साकिन बस्तीपारा जगदीशपुर, थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 के कब्े0 से एक सफेद कलर के पांच लीटर वाली प्लास्टिक जरकिन में भरी करीब 03 लीटर देशी हाथ भठ्ठी महुआ शराब कीमती 600 रूपये ।
3. सलिम मलिक पिता मकरध्वज मलिक उम्र 34 साल साकिन रसोडा, थाना बसना जिला महासमुंद के कब्जे से एक पीला कलर के पांच लीटर वाली प्लास्टिक जरकिन में भरी करीब 04 लीटर देशी हाथ भठ्ठी महुआ शराब कीमती 800 रूपये ।
4. सुखलाल यादव पिता संतोष यादव उम्र 55 साल साकिन कुरचुण्डी, थाना बसना जिला महासमुंद के कब्जे से एक सफेद कलर के पांच लीटर वाली प्लास्टिक जरकिन में भरी करीब 03 लीटर देशी हाथ भठ्ठी महुआ शराब कीमती 600 रूपये ।
5. मेंहगु लाल खुंटे पिता मंगल सिंग खुंटे उम्र 33 साल ग्राम बेल्डीहपठार थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 के कब्जे से एक पीला कलर के पांच लीटर वाली प्लास्टिक जरकिन में भरी करीब साढे चार लीटर देशी हाथ भठ्ठी महुआ शराब कीमती 600 रूपये । उक्त आरोपीयों के विरूद्ध धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

संपूर्ण कार्यवाही निरीक्षक आशीष वासनिक थाना प्रभारी बसना, स0उ0नि0 महेन्द्र कुमार साहू, प्र0आर0 संतोष यादव, प्र0आर0 महेन्द्र पटेल, आरक्षक विरेन्द्र साहू, ललति यादव, नरेश बरिहा, निर्मल बरिहा, संजय सोनी, सुनील चन्द्रवंशी, योगेन्द्र बंजारे, कमल जांगडे, कोमल साहू, महिला आर0 सुभाषिनी भोई एवं थाना बसना पुलिस द्वारा किया गया।


अन्य सम्बंधित खबरें