
सरायपाली : शिक्षा सप्ताह के पांचवें दिन कौशल एवं डिजिटल पहल पर दिया गया जोर
सरायपाली : शास प्राथ.व उच्च प्राथ. शाला केंदूढार में शिक्षा सप्ताह के पांचवें दिन कौशल एवं डिजिटल पहल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कला कौशल और स्थानीय कामगारों के बारे में एकांकी के माध्यम से बताया गया।जिसमें नाई,धोबी,सोनार,लोहार,डॉक्टर,इंजीनियर,वकील,शिक्षक,सेना, इलेक्ट्रिशियन,डाकिया, सब्जीवाली,मास्टर शेफ,मॉडल,दर्जी,मोची,नेता आदि का रोल प्ले कर बच्चों के द्वारा उनके बारे में,उनका समाज में स्थान और वे क्या कार्य करते हैं उसके बारे में जानकारी दी गई।अलग अलग शिक्षकों ने स्वयं विभिन्न कामगारों के बारे में जानकारी साझा की और वे उनके गेटअप में भी दिखाई दिए,संकुल समन्वयक देवानंद नायक ने पटवारी,किशोर कुमार कश्यप ने शिक्षक,प्रदीप सिंह ने नेता(चाचा नेहरू),रूपेंद्र जगत ने पुलिस जवान का रोल प्ले कर बच्चों को जानकारी प्रदान किया।
सुंदर लाल डड्सेना ने डिजिटल पहल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सभी बच्चे मोबाइल से दक्ष तो होते हैं,लेकिन इसके कार्यविधि और उसके दुष्परिणाम से अनभिज्ञ होते हैं,जिसके लिए उन्हें जागरूक रहने की जरूरत है।हम मोबाइल के माध्यम से उपयोगी फोटो वीडियो के साथ महत्वपूर्ण शैक्षिक रील,पॉडकास्ट व वीडियो बना सकते हैं। गूगल मैप के द्वारा एक स्थान से दूसरे स्थान को आसानी से जा सकते हैं।मोबाइल इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाई और समस्याओं का समाधान कर सकते हैं।कार्यक्रम को प्रधान पाठक द्वय उस्मानी और रात्रे ने भी संबोधित किया।अंत में कारगिल विजय दिवस मनाते हुए वीरगति प्राप्त शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक मिनट का मौन धारण कर उन्हें सलामी दी गई।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रधान पाठक द्वय एम एच उस्मानी और चंदन सिंह रात्रे के साथ देवानंद नायक संकुल समन्वयक,सौभाग्य भोई,अनुपमा नायक,सुलोचना मांझी और सुंदर लाल डड्सेना के साथ ग्रामीणों में अक्षय साहू,धनुर्जय,श्याम,गोपाल,राजकुमार,पुष्पा,नीला डडसेना,वृंदा डडसेना,मोहनलाल,मुक्ता निषाद,कामिन बरीहा,कमला डडसेना,बिहारी राणा,उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन सुंदर लाल डड्सेना ने किया।