CG : करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, चक्का जाम से पहले पहुंचा प्रशासन
रायगढ़। विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के कारण खंभे में चढ़े युवक की करेंट लगने से मौत हो गई। जिसके कारण आक्रोशित परिवारजन शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम आन्दोलन करने की तैयारी कर रहे थे, जिसके बाद प्रशासन पीड़ितों के पास पहुंचकर उचित समझाइए दिया और उचित मुआवजा दिलाने के बाद आक्रोशित परिजनों ने चक्का जाम आंदोलन निरस्त किया।
विदित हो कि बुधवार सुबह 11,12 बजे की बीच सरिया के ग्राम कांदुरपाली में विद्युत खंबे में चढ़कर युवक के द्वारा कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान विद्युत सप्लाई होने से युवक झूलसकर कर नीचे गिर पड़ा जिसे तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरिया लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की रिपोर्ट सरिया थाने में दर्ज कर दी गई है। पुलिस ने शव को पंचनामा करा कर परिजनों को सौंप दिया । वहीं आज गुरुवार सुबह भीखमपुरा सड़क किनारे शव रखकर सड़क चक्का जाम आंदोलन करने की तैयारी की जा रही थी कि इसकी सूचना प्रशासन को मिली। जिस पर तत्काल मौके पर पहुंचकर तहसीलदार ,स्थानीय जन प्रतिनिधि के द्वारा समझाइए देने पर पीड़ित परिवार चक्का जाम आंदोलन निरस्त किया। इस दौरान प्रशासन के सहयोग से ठेकेदार के द्वारा मौके पर मुआवजा राशि दी गई तथा विद्युत विभाग के द्वारा उचित मुआवजा राशि देने का आश्वासन दिया गया।
ग्राम भीखमपुरा सपेरा बस्ती निवासी सुरेश सिदार पिता विष्णु सिदार उम्र 22 वर्ष विद्युत ठेकेदार बलराम साहू के अधीन मजदूरी का कार्य कर रहा था। ठेकेदार ने ग्राम कांदुरपाली में विद्युत कार्य करने के लिए परमिट भी लिया था। इसके बाद भी विभागीय लापरवाही के कारण विद्युत खंभा में करेंट सप्लाई होने से 22 वर्षीय युवक सुरेश सिदार का करंट लगने से मौत हो गई।