
बसना : गाली गलौज और मारपीट के मामले में काउंटर केस दर्ज
बसना थाना क्षेत्र के ग्राम बिछिया में गाली गलौज और मारपीट के मामले में पुलिस ने काउंटर मामला दर्ज किया है.
ग्राम बिछिया निवासी उमेश कुमार प्रधान ने पुलिस को बताया कि उनके गांव का गोस्वामी प्रधान गांव के सार्वजनिक जगह में अश्लिल स्लोगन कई बार लिख चूका है. इस संबंध में गांव में मिटिंग किया गया था. मिटिंग में उस समय के एसडीएम बसना व तहसीलदार बसना भी शामील हुए थे, जिसमें ग्रामीणों के समक्ष एसडीएम व तहसीलदार पंचनामा तैयार किये थे तथा गोस्वामी प्रधान को इस तरह का अश्लिल स्लोगन लिखने के लिए मना कर समझाईस दिया गया था. उमेश, उसका भाई रूपेश प्रधान और चाचा गौरचंद प्रधान 4 दिसम्बर को अपने बाडी में काम कर रहे थे.
दोपहर करीब 12:30 बजे गोस्वामी प्रधान अपने ट्रैक्टर में आया और देखकर अश्लील गाली गालौज कर था, जिसे सुनकर उमेश लोग क्यों गाली गलौज कर रहे हो बोले तो वह रूक गया और ट्रैक्टर को बीच रास्ता में खड़ी कर दिया. तब तक उसका भाई गोपाल प्रधान और गोपाल का लड़का तोसेस प्रधान आ गये और तीनों एक राय होकर अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने लगे.
वहीं, गोस्वामी प्रधान ने पुलिस को बताया कि 04 दिसम्बर 2024 को वह अपने गाँव बिछियाँ से ट्रैक्टर में ईट लादकर बसना जाने के लिए निकला था. दोपहर करीबन 12:30 बजे गांव के गली में उकेश भोई के घर के सामने पहुंचा था व मजदूर का इंतजार कर रहा था. तभी गांव के उमेश प्रधान, रूपेश प्रधान व गौरचंद प्रधान आये व उमेश प्रधान ने दिवाल में क्यों लिखे हो कहकर पुरानी रंजिश की बात को लेकर अपने हाथ में रखे डण्डा से गोस्वामी को मारने लगा.
गोस्वामी ने मैं नहीं लिखा हूं कहा तो उमेश प्रधान ने तू लिखा है कहकर अश्लिल गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी देते हुए डण्डा से मारने लगा व रूपेश प्रधान हाथ में रखे डण्डा से ट्रैक्टर को मारने लगा, जिससे ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हुआ है. रूपेश प्रधान ने भी गोस्वामी को अश्लिल गाली गलौच की. मारपीट से गोस्वामी को चोटे आई है.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी उमेश प्रधान और रूपेश प्रधान के खिलाफ 117(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 324(2)-BNS, 351(2)-BNS के तहत तथा गोस्वामी प्रधान और गोपाल प्रधान के खिलाफ 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.