![news-details](/Content/News/202511757201000017202511757201000007.jpg)
CG : 26 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में पड़ोसी पर लगाए यह आरोप
कोरबा। जिले में सीएसईबी चौकी अंतर्गत चारपारा कोहड़िया बस्ती में रहने वाले एक 26 वर्षीय युवक शनि पोर्ते ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। शनि का आत्महत्या करने की वजह कोई और नहीं बल्की उसका पड़ोसी द्वारका पटेल नाम का एक व्यक्ति है, जिसने उसके साथ मारपीट करते हुए उसकी बाईक और मोबाईल की लूट कर ली थी। मृतक के पास से एक सुसाईट नोट बरामद किया गया है, जिसमें उसने अपने साथ हुए घटनाक्रम की पूरी कहानी लिखी है।
तस्वीर में नजर आ रहे इस युवक का नाम शनि पोर्ते है। चारपारा कोहड़िया में रहने वाले शनि ने अपने घर पर खुद को फांसी के फंदे से लटका लिया। शनि के आत्महत्या करने के पीछे की वजह सामने आई है,उसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। शनि के पड़ोस में रहने वाली महिला वैष्णवी पटेल उसके साथ स्कूल में पढ़ी है। महिला का पति द्वारका पटेल शराब के नशे में अक्सर उसे साथ मारपीट किया करता था। इस बात से परेशान होकर महिला ने शनि को रेलवे स्टेशन छोड़ने की गुजारिश की। जिसके बाद शनि उसे लेकर रेलवे स्टेशन पहुंचा जहां महिला के पति ने दोनों को देख लिया और दोनों के साथ मारपीट करते हुए शनि का मोबाईल,बाइक और महिला के जेवरात छीनकर मौके से चला गया। शनि ने महिला को सीतामणी में रहने वाले उसके परिजनों के यहां छोड़ा और घर आ गया। रात में खाना खाने के बाद गुरुवार की सुबह फांसी के फंदे पर झूल गया।
आत्महत्यर करने से पहले शनि ने एक सुसाईट नोट छोड़ा है,जिसमें उसने द्वारका पटेल के कारण खुदकुशर करने की बातों का जिक्र किया है। इतना ही नहीं उसने द्वारका के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है साथ ही कलेक्टर से महिला की आर्थिक मदद करने के साथ ही नारी निकेतन में छोड़ देने की गुजारिश की है।