महासमुंद : पत्थर खदान के बाहर से मोटरसायकल चोरी
महासमुंद के ग्राम मुढेना में पत्थर खदान के बाहर से मोटरसायकल चोरी होने पर मामला दर्ज कराया गया है.
ग्राम भसेरा थाना फिंगेश्वर निवासी ध्रुव साहू ग्राम मुढेना में मन्नु सिन्हा का पत्थर खदान में हेमाली काम करता है, जो रोज कि तरह 29 जनवरी 2025 को अपने मोटर सायकल HF Deluxe क्रमांक CG04PQ9863 से अपने घर से काम करने ग्राम मुढेना पत्थर खदान सुबह 04 बजे पहुंचा और खदान शनि मंदिर के पास मोटर सायकल को खड़ी कर, हेंडल लाक कर खदान में काम करने चला गया, और आधा घण्टे बाद जब वापस आकर देखा तो उसकी मोटर सायकल वहां पर नही था, जिसका आस पास खोज बीन करने पर कोई पता नही चला. मोटर सायकल HF Deluxe क्रमांक CG04PQ9863 किमती करीबन 30000 रूपये को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले जा चूका था.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 303(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.