तेन्दुकोना : पति-पत्नी की बीच हुआ विवाद, पत्नी ने मायके में फोन कर दी जानकारी, फिर मारपीट, गाली गलौच के बाद दर्ज हुआ मामला.
तेन्दुकोना थाना अंतर्गत ग्राम छुईहा में पति-पत्नी की बीच हुई पारिवारिक वाद विवाद मारपीट, गाली गलौच में बदल गया, जिसपर मामला दर्ज कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार थाना तेन्दुकोना निवासी लकेश कुमार साहू का 28 जनवरी 2025 को प्रात: करीब 08 बजे अपनी पत्नी संध्या साहू के बीच पारिवारिक वाद विवाद हो गया था, जिसके बारे में उसकी पत्नी संध्या साहू ने अपने मायके वालों को फोन कर बता दिया. उसके बाद लकेश की सास बिरस्पती साहू, ससुर गणेश शंकर साहू एवं साला प्रकाश साहू करीबन 12:00 बजे लकेश के गांव छुईहा घर पर आये और उसके एवं उसके घरवालों से झगड़ा विवाद कर संध्या साहू व बच्चे विवान साहू उम्र 1 वर्ष को जबरन साथ लेकर जाने लगे. जिसे लकेश व उसके परिवारवालों के द्वारा मना करने पर उनके द्वारा अश्लील गाली गुप्तार करने लगे तथा मना करने में सहयोग कर रहे लकेश मां बृजबाई साहू एवं भाई पूनम साहू को धक्का मुक्की व मारपीट करने लगे, उसी दौरान लकेश का साला प्रकाश साहू द्वारा किसी वस्तु से लकेश के भाई पूनम साहू को मारपीट कर सिर पर चोट पहूंचाया जिससे उसके सिर से खून निकलने लगा.
घटना की आवाज सुनकर समाज के आसकरण साहू, प्रहलाद साहू भी आ गये थे जिन्होंने पूरे मामले को देखा तथा बीच बचाव किये हैं, और मारपीट करने पश्चात लकेश के सास, ससुर तथा साला प्रकाश संध्या साहू एवं विवान साहू को जबरन अपने साथ ले गये.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.