
तुमगांव : पौवा देशी प्लेन शराब के साथ गिरफ्तार
तुमगांव पुलिस ने 1 फरवरी 2025 को मुखबिर की सुचना पर एक व्यक्ति को 18 पौवा देशी प्लेन शराब के साथ गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि, एक व्यक्ति मोटर सायकल प्लेटिना क्रं0 CG06GZ8245 में अवैध शराब रखकर तुमगांव से खैरझिटी की ओर आ रहा है. सूचना पर पुलिस ओव्हब्रीज तुमगांव के पास पहुंची, जहाँ कुछ देर बाद एक व्यक्ति मोटर सायकल प्लेटिना क्रं0 CG06GZ8245 में आते हुए नजर आया जिसे रोककर नाम पता पुछने पर अपना नाम मोतीराम कोशले पिता सुखचंद कोशले उम्र 38 साल निवासी तेन्दवाही बताया जिसे मोटर सायकल की तलाशी लेने पर पर डिक्की में एक हरा पिला बोरी में 18 पौवा देशी प्लेन शराब प्रत्येक शीशी में 180-180 ml भरी हुई सीलबंद जुमला 3240 ml कीमती 1620 रूपये रखे मिला, जिसपर आरोपी से अवैध शराब, मोटर सायकल प्लेटिना क्रं0 CG06GZ8245 कीमती 50,000 रूपये को जप्त कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(1) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार किया गया.