news-details

खल्लारी : मड़ाई मेला देखने जा रहे युवक की मोटरसायकल एक्सीडेंट में मौत.

खल्लारी थाना अंतर्गत मड़ाई मेला देखने जा रहे एक युवक की मोटरसायकल एक्सीडेंट में मौत हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार राजेन्द्र कमार निवासी चरौदा थाना खल्लारी, अपने बड़े भाई राजेश कमार के साथ 31 जनवरी 25 को मड़ाई मेला देखने ग्राम अमलोर बड़े भाई के ससूराल मोटरसायकल प्लेटिना सोल्ड से गया था, जिसके बाद ग्रामीणों से पता चला कि एक व्यक्ति की ग्राम चरोदा से खुटेरी जाने वाला वन मार्ग में एक्सीडेंट से मौत हो गई है, जिसे आकर देखने पर राजेन्द्र के चाचा ने राजेन्द्र कमार की मोटरसायकल एक्सीडेंट होने से मौत होना बताया.

मामले में पुलिस ने अपराध धारा 106(1)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.




अन्य सम्बंधित खबरें