महासमुंद : ई वी एम से होगा मतदान, कलेक्टर विनय कुमार ने प्रेसवार्ता लेकर दी जानकारी
महासमुंद। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने आज प्रेसवार्ता लेकर प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि 11 फरवरी को होने वाला मतदान ईवीएम से कराया जा रहा हुआ। नगर निगम का यह चुनाव पहली बार ईवीएम मशीन से होने जा रहा है। जिसके लिए निर्वाचन आयोग ने एम 2 टाइप की ईवीएम मशीन उपलब्ध कराई है। ईवीएम मशीन में पहले अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों का नाम होगा फिर पार्षद पद के प्रत्याशियों का नाम होगा। एक मशीन में मतदाता को दो बार बटन दबा कर मतदान करना होगा।
बता दें कि इस ईवीएम मशीन में मतदान करने के बाद पर्ची नहीं गिरेगी। मतगणना के दौरान ही इस बात की जानकारी होगी कि किस प्रत्याशी को कितना मतदान किया गया है। ईवीएम मशीन में नोटा के साथ इंड का भी बटन दिया गया है। अगर कोई मतदाता किसी एक प्रत्याशी को मतदान करना चाहता है तो वह इंड का बटन दबा कर मतदान की प्रक्रिया पूरी करेगा।
मतदाओं को किसी प्रकार की कोई दुविधा ना हो इसके लिए जिला प्रशासन ने शहर के 30 वार्डों में मतदान से पहले ईवीएम मशीन में मतदाता कैसे करना है इसके लिए वार्ड वार्ड इसकी कार्यशाला का आयोजन भी किया है।