कोमाखान : बागेश्वर धाम में घुमने आये व्यक्ति ने बताया गांजा खरीदने का ठिकाना, बेचने के लिए घर ले जाते समय पुलिस ने पकड़ा.
कोमाखान पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर मोटर सायकल से गांजा का परिवहन करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. ये व्यक्ति ओड़िशा से गांजा लाकर अन्य राज्यों में बिक्री करता था.
गिरफ्तार में आरोपी ने बताया है कि वह छतरपुर बागेश्वर धाम में जनवरी माह 2025 में चाय ठेला पर चाय पी रहा था तभी ओडिसा राज्य का एक व्यक्ति बागेश्वर धाम घुमने आया था, जिससे उसकी बातचीत हुआ और उसने बताया कि हमारे ओड़िशा के मोहन गिरी करके जगह है जहां गांजा लगाते है व बेचते है.
फिर उक्त व्यक्ति ने अपने दोस्त गजेन्द्र प्रजापति से बातचीत किया और गांजा लाने के लिए एक मत होकर रूपये पैसा का इंतजाम कर 01 फरवरी 2025 को अपने गांव से निकला और बताये जगह मोहन गिरी में पहुंचकर आसपास के लोगो से गांजा के खरीदी बिक्री के बारे में पूछ परख किया तभी एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसे 07 किलो गांजा एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में भरकर मोहन गिरी गोल चौक के पास दिया.
तब आरोपियों के द्वारा 35 हजार रूपये नगद दिया गया, इसके द्वारा उस व्यक्ति से गांजा खरीदकर उसे पहली बार रात्रि में मोहन गिरी से गांजा को लेकर अपने घर के लिए निकले है, और गांव में जाकर इसे दोनो गांजा का छोटा छोटा पुडिया बनाकर बिक्री करने वाले थे.
लेकिन पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर उन्हें अपने ठिकाने जाने से पहले ही पकड़ लिया और आरोपियो से 07 किलोग्राम गांजा कीमती 10,5000 रूपये, एक सफेद काला रंग का मोटर सायकल हिरो स्ट्रीम बिना नंबर कीमती 30,000 रूपये, अन्य सामन कुल जुमला कीमती 1,46,000 /- रूपये जप्त कर आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से गिरफ्तार किया गया.
आरोपी :
01. गजेन्द्र प्रजापति पिता गोरेलाल प्रजापति उम्र 20 साल साकिन वार्ड नंबर 09 हाउस नंबर 69 ग्राम टपरियन थाना बमीठा जिला छतरपुर म0 प्र0
02. परमलाल पटेल पिता कालिया पटेल उम्र 22 साल साकिन ग्राम रमपुरा थाना बमीठा तहसील सरई जिला छतरपुर म0 प्र0