news-details

विदेश में पढ़ाई करने का है सपना,जानिए हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में कैसे मिलेगा एडमिशन

हर व्यक्ति का सपना होता है। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेकर अपनी पढ़ाई करे। बहुत सारी परेशानी की वजह से ऐसा नहीं हो पाता है। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, जो QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में चौथे स्थान पर है और जिसका कुल स्कोर 96.8 है, दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक बना हुआ है.यह यूनिवर्सिटी अपने वर्ल्ड क्लास अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स के लिए फेमस है, जो पहले स्थान पर हैं, और अपने पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम्स के लिए, जो 24वें स्थान पर हैं.

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रोसेस
 
फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स को Common Application या Coalition Application में से एक पूरा करना होता है, साथ ही हार्वर्ड के विशेष अटैचमेंट्स भी जमा करने होते हैं. यूनिवर्सिटी का कहना है कि दोनों एप्लीकेशन मेथड के बीच कोई प्रेफरेंस नहीं है, और दोनों को समान रूप से देखा जाता है.

स्टैंडर्डाइज्ड टेस्टिंग रिक्वायरमेंट
 
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी सभी एप्लीकेंट्स से ACT या SAT में से एक देने की उम्मीद करता है. हालांकि, जो स्टूडेंट इन परीक्षणों तक पहुंचने में मुश्किल महसूस करते हैं, उनके लिए ऑल्टरनेटिव ऑप्शन भी उपलब्ध हैं, जैसे:
- IB एक्चुअल या प्रेडिक्टेड स्कोर
- GCSE/A-Level एक्चुअल या प्रेडिक्टेड रिजल्ट्स
- नेशनल लीविंग एग्जाम रिजल्ट
 
फाइनेंशियली कमजोर या एग्जाम सेंटर तक नहीं पहुंच पाने वाले स्टूडेंट्स को भी आवेदन करने के लिए इनकरेज किया जाता है, हालांकि उन्हें SAT या ACT देने के लिए कहा जाता हैं.

इंटरनेशनल ऐप्लिकेंट गाइडलाइंस

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए कोई कोटा या सीमा नहीं रखता. सभी ऐप्लिकेंट का मूल्यांकन समान रूप से किया जाता है, चाहे उनकी राष्ट्रीयता कुछ भी हो या उन्होंने किस स्कूल से पढ़ाई की हो.

इंटरनेशनल ऐप्लिकेंट के लिए इंटरव्यू
 
इंटरव्यू अनिवार्य नहीं होते, लेकिन हार्वर्ड जहां संभव हो, इंटरव्यू आयोजित करने की कोशिश करता है, खासकर अमेरिका, कनाडा और यूके में, जहां पुराने छात्र इंटरव्यू लेते हैं. इन क्षेत्रों के बाहर के ऐप्लिकेंट के लिए भी इंटरव्यू आयोजित करने की कोशिश की जाती है. इंटरव्यू की कमी से ऐप्लिकेंट के सिलेक्शन की संभावना पर कोई नेगेटिव इफेक्ट नहीं पड़ता.


अंग्रेजी प्रोफिशिएंसी की आवश्यकता

हालांकि हार्वर्ड पहले साल या ट्रांसफर्ड ऐप्लिकेंट से TOEFL या IELTS जैसे अंग्रेजी प्रोफिशिएंसी परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं रखता, यह सलाह दी जाती है कि छात्र अंग्रेजी पर मजबूत पकड़ रखें. विजिटिंग अंडरग्रेजुएट स्टूडेंट्स प्रोग्राम में अप्लाई करने वाले छात्रों को TOEFL या IELTS के नंबर दिखाने होते हैं.

इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए एप्लीकेशन फीस में छूट
 
हार्वर्ड फाइनेंशियल आवश्यकता दिखाने वाले छात्रों को एप्लीकेशन फीस में छूट देता है. छात्र Common या Coalition Application के जरिए फीस में छूट की रीक्वेस्ट कर सकते हैं. यदि छात्र मानक फाइनेंशियल आवश्यकता को पूरा नहीं करते हैं, तो भी वे फीस में छूट की रीक्वेस्ट कर सकते हैं.

इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए फाइनेंशियल हेल्प

हार्वर्ड अपनी फाइनेंशियल हेल्प को सभी छात्रों, जिसमें इंटरनेशनल ऐप्लिकेंट भी शामिल हैं. इनको अमेरिकी छात्रों की तरह ही हेल्प करता है. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय छात्र अमेरिकी संघीय फाइनेंशियल हेल्प के लिए पात्र नहीं होते, वे हार्वर्ड की फाइनेंशियल हेल्प, जिसमें स्कॉलरशिप और वर्क-स्टडी अवसर शामिल हैं, का लाभ उठा सकते हैं.


अन्य सम्बंधित खबरें