news-details

महासमुंद : महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर हुआ पार्थिव शिवलिंग का रुद्राभिषेक एवं हवन कार्यक्रम

बुधवार को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बीटीआई रोड स्थित विधायक कार्यालय के पीछे विशाल मेगा मार्ट परिसर में विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा परिवार द्वारा एक दिवसीय पार्थिव शिवलिंग रुद्राभिषेक एवं हवन पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

पुरोहितों द्वारा रुद्राभिषेक करवाया गया, इसके बाद हवन पूजन संपन्न हुआ। अंत में प्रसाद वितरण किया गया। नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से श्रद्धालुगण इस रुद्राभिषेक एवं हवन पूजन में शामिल हुए।

बुधवार को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर एक दिवसीय पार्थिव शिवलिंग रुद्राभिषेक एवं हवन पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शाम 7 बजे से पार्थिव शिवलिंग का रुद्राभिषेक शुरू हुआ। पुरोहित द्वारा मंत्रोच्चार के साथ रुद्राभिषेक संपन्न करवाया गया। पूजन में शामिल हुए सभी श्रद्धालुओं ने पार्थिव शिवलिंग का अभिषेक किया। इसके पश्चात हवन पूजन आरम्भ हुआ। 

सभी ने मिलकर हवन में आहूति दी। अंत में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। बता दें कि विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा परिवार द्वारा श्रावण माह में एक माह रुद्राभिषेक व हवन पूजन कार्यक्रम का आयोजन करवाया जाता है। वहीं माहभर पहले मौनी अमावस्या के अवसर पर भी रुद्राभिषेक व हवन पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ था।

इस अवसर पर भाजपा के पूर्व संगठन महामंत्री रामप्रताप सिंह, पूर्व राज्यमंत्री पूनम चंद्राकर और भाजपा नेतागण, पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्तागण सहित अन्य श्रद्धालुगण उपस्थित थें।




अन्य सम्बंधित खबरें