news

किसने लिखा अपने खून से CM साय को पत्र. न्याय की लगा रहे है गुहार.

छत्तीसगढ़ में आंदोलन कर रहे बर्खास्त सहायक शिक्षकों ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को अपने खून से पत्र लिखा है. और न्याय की गुहार लगाई है.
दरअसल सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद छत्तीसगढ़ के करीब 2900 बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों को बर्खास्त किया गया है. इसके बाद से ही सभी सहायक शिक्षक विरोध प्रदर्शन कर रहे है. धरने पर बैठे बर्खास्त सहायक शिक्षकों ने खून से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नाम पत्र लिखा और समायोजन करने की मांग की.

पत्र में बर्खास्त सहायक शिक्षकों ने लिखा है कि, 97 दिन हो गए हैं. हम न्याय की उम्मीद में सड़कों पर हैं लेकिन अब तक केवल आश्वासन ही मिला है. क्या हमारी आवाज इतनी कमजोर है, कि आपके दरवाजे तक नहीं पहुंच रही है. आंदोलनकारियों ने यह भी लिखा है कि हम बेरोजगारी के शिकार हो गए हैं. हम शिक्षक हैं, भिखारी नहीं हैं. हम भी सम्मान से जीना चाहते हैं. अपने बच्चों को बेहतर भविष्य देना चाहते हैं. हमारी आखिरी उम्मीद आप हैं, कृपया संवेदनशील बनें और हमें हमारा हक दें.''

वहीं इस दौरान शिक्षकों का कहना है कि, वो केवल न्याय की मांग कर रहे है. लेकिन सरकार उनकी मांगों को पूरी नहीं कर रही है. शिक्षकों ने CM साय से अपील की है कि, शिक्षकों के भविष्य को बचाने के लिए जल्द कोई निर्णय लें. वहीं उन्होंने कहा कि, जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा आंदोलन जारी रहेगा.



अन्य सम्बंधित खबरें