
रामनवमी पर रामलला का हुआ सूर्य तिलक, श्रीराम जन्मउत्सव की हार्दिक बधाई.
भए प्रगट कृपाला दीनदयाला,
कौसल्या हितकारी ।
हरषित महतारी, मुनि मन हारी,
अद्भुत रूप बिचारी ॥
आज अयोध्या में रामनवमी के पावन अवसर पर अभिजीत मुहूर्त पर श्री रामलला के ललाट पर सूर्य तिलक हुआ. करीब चार मिनट तक यह दुर्लभ संयोग रहा. और करोड़ों श्रद्धालु इस अभूतपूर्व पल के साक्षी बने. सूर्य तिलक के साथ ही मंदिर में आरती की गई. इससे पहले कुछ देर के लिए मंदिर के पट बंद किए गए. गर्भग्रह की लाइट बंद कर दी गई. ताकि सूर्य तिलक स्पष्ट नजर आए.
रामनवमी के अवसर पर अयोध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है. ड्रोन के माध्यम से पवित्र सरयू जल का श्रद्धालुओं पर छिड़काव किया जा रहा है. अभिजीत मुहूर्त यानी विजय मुहूर्त में रामलला के ललाट पर 4 मिनट तक सूर्य तिलक हुआ. इस दौरान मंदिर की सारी लाइट बंद कर दी गई. ताकि श्रद्धालु सूर्य तिलक को स्पष्ट रूप से देख सकें. यह एक बहुत ही दुर्लभ संयोग रहा.
रामनवमी पर दूसरी बार रामलला के ललाट पर सूर्य तिलक किया गया है. इसका सीधा प्रसारण देश-दुनिया के लोगों ने देखा. बीते साल भी रामनवमी के अवसर पर भगवान श्री राम का सूर्य तिलक किया गया था. ट्रस्ट ने फैसला लिया है, कि अगले 20 वर्षों तक लगातार सूर्य तिलक होता रहेगा.
आप सभी को रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं, आप सभी पर श्रीरामलला का आशीर्वाद बना रहे. जय श्री राम...