news-details

बसना : पुल के समीप रोड़ से उतरकर खेत में पलटी कार

आज दोपहर करीब 3 बजे बसना थाना क्षेत्र के ग्राम बिटांगीपाली में एक कार पटल गई, जिसके बाद उसके सवार घायलों को अस्पताल ले जाया गया. बताया जा रहा है कि कार क्रमांक CG 06 GZ 9498 बसना से पौंसरा की ओर जा रही थी और सत्कार द ढाबे के आगे पुल के समीप रोड़ से उतरकर कार खेत में पलट गई. जिससे यह हादसा हो गया.


अन्य सम्बंधित खबरें