news-details

महासमुंद : प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), संविदा पदों के लिए पात्र-अपात्र सूची जारी, 21 अप्रैल तक दावा-आपत्ति आमंत्रित

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत संविदा पदों की भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। इस प्रक्रिया के अंतर्गत विकासखण्ड समन्वयक पद के लिए प्राप्त आवेदनों का कंप्यूटराइज्ड इंद्राज एवं प्रारंभिक जांच कर पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों की सूची तैयार की गई है। यह सूची जिला महासमुंद के आधिकारिक वेबसाइट www.mahasamund.gov.in पर अपलोड कर दी गई है, जहां इच्छुक अभ्यर्थी सूची का अवलोकन कर सकते हैं।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एस. आलोक ने बताया कि सूची में संभावित लिपिकीय त्रुटियों के संबंध में अभ्यर्थियों से दावा-आपत्ति आमंत्रित की गई है। अभ्यर्थी 21 अप्रैल 2025 शाम 05ः30 बजे तक निर्धारित प्रारूप में स्वयं कार्यालय में उपस्थित होकर दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त किसी भी दावा-आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।


अन्य सम्बंधित खबरें