
सरायपाली : विश्व स्वास्थ्य दिवस पर मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया.
2025 को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत विश्व स्वास्थ्य दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सराईपाली में मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसमें 45 मरीजों को निःशुल्क दवाई के साथ मनोसामाजिक परामर्श दिया गया. यह डॉ पी कुदेशिया सी एम एच ओ महासमुन्द, नीलू घृतलहरे डी पी एम, और डॉ सी पी चंद्राकर नोडल अधिकारी मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के समन्वय से शिविर आयोजित किया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सराईपाली डॉ एच एल जांगड़े बी एम ओ, सीतल सिंह बी पी एम, प्रदीप कुमार साहू आर एम ए उपस्थित हुये. मेडिकल कालेज सह जिला अस्पताल से रामगोपाल खूंटे साइकेट्रिक सोसल वर्कर, खोमन लाल साहू सीनियर साइकेट्रिक नर्स द्वारा मानसिक रूप से ग्रस्त मरीजों को देखा गया.
अन्य सम्बंधित खबरें