
CG: FAKE VACANCY से रहें सावधान, अंबेडकर अस्पताल में नहीं निकाली गई है वैकेंसी, अस्पताल प्रबंधन ने बताया पत्र को फर्जी.
रायपुर: राजधानी रायपुर के सरकारी अस्पताल के नाम पर फर्जी वैकेंसी निकालने का मामला सामने आया है. राजधानी रायपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल, डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय ने एक फर्जी भर्ती पत्र को लेकर चेतावनी जारी की है. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस पत्र में एडवांस कार्डियक इंस्टिट्यूट के अंतर्गत स्टाफ नर्स और एएनएम (ANM) की नियुक्ति की बात कही गई थी.
अस्पताल प्रबंधन ने इस वायरल पत्र को पूरी तरह फर्जी और भ्रामक बताया है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि फिलहाल ऐसी कोई भी भर्ती प्रक्रिया न तो शुरू की गई है और न ही इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना जारी की गई है.
अस्पताल की ओर से कहा गया है कि यह पत्र कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा तैयार कर सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाया गया है, जिसका मकसद लोगों को गुमराह करना है। इस पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.
प्रबंधन ने आम जनता से अपील की है कि वह ऐसे फर्जी भर्ती पत्रों से सावधान रहें और किसी भी प्रकार की आधिकारिक जानकारी के लिए सिर्फ अस्पताल की वेबसाइट या अधिकृत सूचना माध्यमों पर ही भरोसा करें.