
बसना : बिहारी ढाबा के पास कार मोड़ते समय पीकप ने मारी ठोकर, मामला दर्ज
बसना के बिहारी ढाबा के पास कार मोड़ते समय पीछे से आ रही एक पीकप चालक ने लापरवाही पूर्वक अपनी वाहन चलाते कार को ठोकर मार दी, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
ग्राम पड़कीपाली निवासी मुकेश चौधरी ने बताया कि 12 अप्रैल 2025 को वह अपने दोस्त श्रीराम साहू निवासी बसना के साथ सेलेरियो कार क्रमांक CG 06 GX 0290 में काम से रायपुर गया था, जहाँ से वापस आते समय NH53 रोड संजय बिहारी ढाबा के तरफ जाने के लिये रात करीबन 00:20 बजे गाड़ी को श्रीराम साहू मोड़ रहा था, तभी रायपुर तरफ से पीकप वाहन क्रमांक CG 06 GW 8159 का चालक अपने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर उनकी कार को ड्राईवर साईड के पीछा दरवाजा को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया, जिससे श्रीराम साहू के सिर में, दाहिना कंधा चोट आई और उसके बाद उसे डायल 112 से ईलाज कराने सरकारी अस्पताल बसना लाये.
मामले में शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ 125(a)-BNS, 281-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.