
CG: गड्ढे में गिरने से हुई बच्चे की मौत, अफसरों पर कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने किया चक्काजाम, डिप्टी सीएम ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की कही बात.
रायपुर: राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी के रामनगर इलाके में गटर के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. और वो लापरवाह अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. इस दौरान पूर्व विधायक विकास उपाध्याय भी लोगों के साथ सड़क पर बैठकर चक्काजाम किया.
पुलिस के मुताबिक गुलमोहर पार्क बीएसयूपी कॉलोनी की सीवर लाइन के लिए गटर बनाने नगर निगम की ओर से बड़ा गड्ढा खोदा गया है. निर्माण कार्य नहीं किया गया, केवल गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया. इसमें गंदा पानी भरा रहता है. रविवार की शाम करीब 5 बजे कॉलोनी का 7 वर्षीय दिव्यांश, 4 वर्षीय अंश और 6 वर्षीय प्रियांशु खेल रहे थे. इस दौरान खेलते-खेलते अंश और प्रियांशु गड्ढे में गिर गए.
उन्हें बचाने के चक्कर में दिव्यांशु भी गड्ढे में गिर गया. आसपास लोगों को घटना की जानकारी हुई, तो बच्चों को बचाने पहुंचे. तीनों बच्चों को बाहर निकाला गया. इसमें दिव्यांशु की हालात खराब थी. उसे एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
निगम जोन 6 के छत्तीसगढ़ नगर में शीतला मंदिर के पास गड्ढे में बच्चे के गिर जाने को लेकर नगर निगम आयुक्त विश्वदीप ने जोन के अफसरों को नोटिस जारी कर 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है. ऐसी घटना की पुनरावृति रोकने जोन कमिश्नर हितेन्द्र यादव, कार्यपालन अभियंता अतुल चोपड़ा, प्रभारी सहायक अभियंता आशीष श्रीवास्तव, उप अभियंता हिमांशु चंद्राकर, जल कार्य ठेकेदार कमल रात्रे को कारण बताओ नोटिस जारी किया है तथा तत्काल गड्ढे को पाटने, पर्याप्त सुरक्षा घेरा चारों ओर लगाने, लाल झंडी लगाए जाने के निर्देश दिए है.
वहीं अब इसी घटना पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव का बड़ा बयान सामने आया है. साव ने घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, सीवरेज के लिए खोदे गए गड्ढे में तीन मासूम बच्चों का गिरना और एक की मौत बेहद दुखद है. इस मामले की गहन जांच होगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए जरूरी निर्देश जारी किए जाएंगे.