news-details

CG : बढ़ते अपराध, बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था समेत अन्य मुद्दों को लेकर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने जताई चिंता, सीएम से पुलिस बल बढ़ाने की मांग की

रायपुर। राजधानी रायपुर में लगातार बढ़ते अपराध, बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था समेत कई मुद्दों को लेकर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने चिंता जताई है। उन्होंने इस संबंध में सीएम विष्णुदेव साय को खत लिखा है। इस खत में रायपुर में बढ़ती क्राइम बेतरतीब ट्रैफिक व्यवस्था पर चिंता जताते हुए अतिरिक्त पुलिस बल और रिक्त पदों की स्वीकृत करने की मांग की है।


सांसद अग्रवाल ने पत्र में लिखा है कि राजधानी रायपुर की जनसंख्या आज 16 लाख से अधिक है। वहीं रायपुर, बिरगांव, माना, मंदिरहसौद जैसे नगरीय क्षेत्रों को जोड़ दें तो यह आंकड़ा 30 लाख से ऊपर है। साथ ही लगातार हो रहे वीवीआईपी मूवमेंट, साइबर अपराधों में वृद्धि और बढ़ते ट्रैफिक दबाव के कारण पुलिस बल पर अत्यधिक भार पड़ा है। वर्तमान में रायपुर जिले में 3805 पुलिस पद स्वीकृत हैं, जिनमें से 796 पद रिक्त हैं। आरक्षकों के 2738 स्वीकृत पदों के विरुद्ध केवल 2007 पद ही भरे हुए हैं, जिससे आमजन को असुविधा और पुलिस बल को कार्य संचालन में कठिनाई हो रही है।


यातायात व्यवस्था को लेकर लिखा है कि रायपुर में पंजीकृत वाहनों की संख्या 17 लाख से अधिक हो चुकी है, जबकि बीपीआर एंड डी के मानकों के अनुसार 2388 बल की आवश्यकता है, लेकिन वर्तमान में मात्र 416 यातायात कर्मी उपलब्ध हैं। सांसद ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि रायपुर जिले में रिक्त पुलिस पदों की शीघ्र भर्ती कराई जाए और राजधानी के बढ़ते स्वरूप के अनुसार अतिरिक्त पुलिस बल की स्वीकृति दी जाए ताकि अपराध नियंत्रण, ट्रैफिक प्रबंधन और आम नागरिकों की सुरक्षा को प्रभावी बनाया जा सके।



इधर, इस मामले में कांग्रेस के सीनियर नेता अमरजीत भगत ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने तंज कसते हुए लिखा कि साय सरकार में आपसी तालमेल नहीं है। इस वजह से सांसद अग्रवाल को खत लिखने के लिये मजबूर होना पड़ रहा है।


अन्य सम्बंधित खबरें