
बागबाहरा : एयरटेल कंपनी का पाईप डालने वाले सुपरवाईजर की मोटर सायकल चोरी
बागबाहरा थाना अंतर्गत सब्जी मण्डी एनएच 353 के पास से एयरटेल कंपनी का पाईप डालने वाले सुपरवाईजर की मोटर सायकल चोरी हो गई, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
ग्राम जतपुरा थाना किशुनपुरा जिला गढवा झारखंड, निवासी सुधीर राम ने बताया कि वह शारदा इक्यूपमेन्टस कंपनी रायपुर में सुपरवाईजर का काम करता है तथा एयरटेल कंपनी का पाईप डालने के लिए बागबाहरा आया है.
सुधीर ने बताया कि 03-04 माह से बागबाहरा में पाईप डालने का काम चल रहा है, तथा 27 मार्च 2025 के रात्रि 09:45 बजे वह अपने मोटर सायकल हीरो एचएफ डीलक्स क्रमांक CG 04 PW 7292 को सब्जी मण्डी एनएच 353 मेन रोड बागबाहरा में खड़ी करके एयरटेल कंपनी का पाईप डालने का काम कर रहा था और जब काम करके वापस आकर देखा तो वहां मोटर सायकल नही था, मोटर सायकल हीरो एचएफ डीलक्स क्रमांक CG 04 PW 7292 60,000 रूपये को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है.
पुलिस ने प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध धारा 303(2) BNS का घटित होना पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.