news-details

पीएम-आवास योजना के नाम पर पूर्व पार्षद ने ग्रामीणों को लूटा, पूर्व पार्षद पर मामला दर्ज.

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में PM आवास योजना के नाम पर ग्रामीणों को लूटने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि, वार्ड क्रमांक 50 श्याम नगर के पूर्व पार्षद अमित सिंह ने पीएम आवास दिलाने का झांसा देकर मोहल्ले की 13 महिलाओं से हजारों रुपए ऐंठ लिए. एक महिला से तो 62 हजार रुपए ले लिए. बाकी 12 महिलाओं से भी पांच-पांच हजार रुपए वसूले गए. और तो और गरीब महिलाओं को विश्वास में लेने के लिए अमित सिंह ने फर्जी रसीदें भी थमा दीं और फर्जी एनओसी तैयार कर भरोसा दिलाया.

जिसके बाद ग्रामीणों ने सरकंडा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, और बताया कि, PM आवास दिलाने का वादा कर पहले पैसे लिए, फिर झूठे दस्तावेज थमा दिए. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि, मोहभट्ठा में आयोजित गृह प्रवेश उत्सव के दौरान पीएम मोदी ने मंच से ही गरीब हितग्राहियों से पूछा था कि क्या आवास के नाम पर किसी ने पैसे मांगे? अब उसी सभा के कुछ दिन बाद पीएम की आशंका सच साबित हो गई है. सरकंडा पुलिस ने पूर्व पार्षद अमित सिंह के खिलाफ गरीबों से ठगी के आरोप में एफआईआर दर्ज की है.


अन्य सम्बंधित खबरें