news-details

कोमाखान : पुराने विवाद को लेकर गाली गलौज कर मारपीट करने से मामला दर्ज

कोमाखान थाना अंतगत ग्राम द्वारतराकला में गाली गलौज कर मारपीट करने से मामला दर्ज कराया गया है.

ग्राम द्वारतराकला निवासी ओंकार सिंह ठाकुर ने बताया कि 25 अप्रैल 2025 को सुबह 8 बजे उसे उसके घर के सामने गली में पुराने विवाद को लेकर रोहित ठाकुर, हेमचंद बरिहा, मनोज ठाकुर और बुधियारिन बाई ठाकुर के द्वारा मां बहन की गाली गलौज कर हाथ मुक्का एवं लात से मारपीट कर रोड में गिराकर मारपीट किये एवं रोहित ठाकुर द्वारा कोई भारी वस्तु से सिर में मारपीट किया है जिससे ओंकार के सिर, नाक में काफी खून निकला है.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें