
बसना : भाजपा मंडल अध्यक्ष ने सुनी ग्रामीणों की समस्या, दिया निराकरण करने का आश्वासन
पड़कीपाली शक्ति केंद्र के बूथ क्रमांक 138 ग्राम चिपरीकोना में भरतीय जनता पार्टी बसना के मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र यादव एवम शक्ति केंद्र प्रभारी भरत चौधरी, बूथ अध्यक्ष के साथ चिपरीकोना के ग्रामीण जनताओं के साथ केंद्र एवम राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं प्रधान मंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना, एक देश एक चुनाव एवम सरकार की विभिन योजनों पर चर्चा की गई एवम उनकी समस्याओं को सुना, तथा समस्याओ का निराकरण करने का आश्वासन नरेंद्र यादव द्वारा दिया गया ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बूथ अध्यक्ष राधेश्याम बारीक, मण्डल मंत्री परदेशी पटेल, दीपक शर्मा, किशोर पटेल, आयुष अग्रवाल, सरपंच पति दिलीप अजगल्ली, उपसरपंच देव प्रभा सिदार, लाहराम कर्ष, विजय बरिहा, गोंदलाल मिर्धा, मोहन लाल जगत, मनोहर बरिहा, रामेश्वर साहू, सरिता जगत, सुकांति नेताम, रामबाई सिदार, विंदबाई बरिहा, मैम्बई चौहान, उतरा बाई बरिहा, ललिसा बरिहा, सरपंच नांशिला अजजगले, कुमारी मिर्धा उपस्थिति रहे ।