news-details

छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट : फिर तूफान मचाएगा तबाही, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी.

छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. आंधी-तूफान के कारण एक तरफ जहां गर्मी से राहत मिली है. वहीं जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में आंधी तूफान के साथ बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है.

मौसम विभाग के अनुसार, अब एक और तूफान आने के संकेत मिल रहे हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी किया है कि प्रदेश में अभी 5 मई तक अधड़ और बारिश के हालत बने हुए हैं. इसका असर मध्य छत्तीसगढ़ में दिखेगा.

रायपुर समेत प्रदेश के विभिन्न इलाकों में 5 मई तक अंधड़ के साथ बारिश होगी. कहीं-कहीं ओले भी गिरेंगे. इसके कारण अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आएगा. बारिश के कारण प्रदेशभर में पारा लुढ़का है और सामान्य से 4 डिग्री तक कम हो गया है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश के विभिन्न इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान 37.4 डिग्री रायपुर का रहा, जबकि सबसे कम तापमान 18 डिग्री पेंड्रारोड का रहा.

गर्मी से मिली राहत लेकिन बारिश के कारण फसलों को हो रहा है नुकसान

बेमौसम बारिश के कारण फसलों को नुकसान हो रहा है. पश्चिम विक्षोभ व दो द्रोणिका जैसे सिस्टम से प्रदेश में लू चलने के बजाय बारिश हो रही है. ओले भी गिर रहे हैं. बारिश से राहत तो है, लेकिन किसानों का काफी नुकसान हो रहा है. यही नहीं, अंधड़ भी जमकर तबाही मचा रही है. रायपुर में दोपहर में तेज धूप रही, लेकिन यह सामान्य से 4 डिग्री कम रहा. न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 6 डिग्री कम 21 डिग्री रहा. अधिकतम व न्यूनतम तापमान को देखकर लगता है कि यहां दिन व रात गर्म नहीं है. अन्यथा पिछले सालों में मई के पहले सप्ताह में लू चलने का ट्रेंड रहा है. 3 मई को रायपुर का अधिकतम तापमान 39 व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के आसपास रह सकता है. गरज-चमक के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं.


अन्य सम्बंधित खबरें