news-details

मार्कफेड द्वारा धान की ई-नीलामी शुरू, गाइ़डलाइन जारी

राज्य शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में खरीदे गए धान के शत प्रतिशत निष्पादन के लिए प्रक्रिया जारी है। केन्द्रीय और राज्य पुल में उपयोगिता के बाद शेष बचे धान के निष्पादन हेतु छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ द्वारा प्रथम चरण की नीलामी 17 अप्रैल से 23 अप्रैल 2025 तक ऑनलाईन प्लेटफार्म के माध्यम से किया गया है, उक्त नीलामी में राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दर से कम दर वाले एच-1 निविदाकर्ता को 05 मई से 06 मई 2025 तक ऑनलाईन प्लेटफार्म के माध्यम से प्राईस मैचिंग का विकल्प उपलब्ध कराया गया है। यदि किन्ही कारणों से दिनांक 05 मई से 06 मई 2025 तक एच-1 निविदाकार द्वारा प्राईस मैच नहीं किया गया हो तो 07 मई 2025 को प्राईस मैचिंग के लिए पुनः अवसर प्रदान किया जा रहा है।

वह स्टेक जिनका एच-1 निविदाकार द्वारा प्राईस मैच नहीं किया गया है, उन स्टेकों को एच-1 निविदाकार सहित अन्य निविदाकारों एवं नये इच्छुक बोलीकर्ता (नवीन पंजीयन कर) को 08 मई से 09 मई तक प्राईस मैचिंग का अवसर प्रदान किया जा रहा है। 

एम-जंक्शन के ऑनलाईन प्लेटफार्म में पंजीकृत सभी बिडर इस निविदा में भाग ले सकते हैं एवं सभी पंजीकृत बिडर को आगामी सभी बिडिंग की समय-सारणी ई-मेल के माध्यम से दी जा रही है। इसके अतिरिक्त बिडर एम-जंक्शन की वेबसाइट
cgmarkfed.mjunction.in
से भी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


अन्य सम्बंधित खबरें