
CGBSE Result 2025 : मुख्यमंत्री साय ने जारी किया छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, यहां एक क्लिक में चेक करें अपना परिणाम
रायपुर। छत्तीसगढ़ बोर्ड (CGBSE) की 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम आज दोपहर तीन बजे घोषित कर दिया गया है, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री सचिवालय से मंत्रालय से छत्तीसगढ़ बोर्ड हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी की वार्षिक परीक्षाओं में सम्मिलित हुए 568878 छात्रों का रिजल्ट जारी कर दिया है।
यहां क्लिक कर देखें परिणाम
cgbse.nic.in या results.cg.nic.in
ऐसे चेक कर सकेंगे परिणाम
छात्र टॉपर्स लिस्ट के साथ ही यहां से रिजल्ट की जांच भी कर सकते है। स्टूडेंट्स को नतीजे चेक करने के लिए रोल नंबर की आवश्यकता होगी। आप यहां दी जा रही स्टेप्स को फॉलो कर या डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके मार्कशीट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर पाएंगे।
रिजल्ट चेक करने की स्टेप्स
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10th 12th रिजल्ट 2025 जारी होते ही सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर जिस कक्षा का रिजल्ट चेक करना है उस पर क्लिक करें।
इसके बाद एडमिट कार्ड में दिए रोल नंबर को दर्ज करके सबमिट करें।
अब आपका परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकेंगे।
5.68 लाख स्टूडेंट्स ने दी थी परीक्षा
इस वर्ष छत्तीसगढ़ बोर्ड से कुल 568878 स्टूडेंट्स ने बोर्ड परीक्षाओं में भाग लिया था। छत्तीसगढ़ बोर्ड ने कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से 28 मार्च के बीच आयोजित की थीं और कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं 3 मार्च से 24 मार्च के बीच हुई थीं।
10वीं में 2.40 लाख विद्यार्थियों ने दी थी परीक्षा
कक्षा 10वीं में 2,40,422 विद्यार्थी पंजीकृत हैं, जिसमें से 519 विद्यार्थियों को परीक्षा निरस्त किया गया। वहीं, परीक्षा के दौरान 16 नकल के सामने आए। 40 विद्यार्थियों का जांंच का प्रकरण है। इस तरह 575 विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम रोका जा सकता है।
12वीं में 3.28 लाख विद्यार्थी हुए थे पंजीकृत
वहीं कक्षा बारहवीं में 3,28,716 विद्यार्थी पंजीकृत हैं, जिसमें से 6163 विद्यार्थियों का परीक्षा निरस्त किया गया है. पच्चीस नकल प्रकरण बना है और वही पांच विद्यार्थी जांच प्रकरण के दायरे में हैं. इस तरह लगभग 6200 विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम रोका जा सकता है.