news-details

9 मिनट की चार्जिंग चलेगी 3 घंटे, जानें इस स्मार्टफोन की खाशियत...

iQOO अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. स्मार्टफोन Z10 Turbo+ और TWS Air 3 Pro 7 अगस्त को लॉन्च की जाएगी. स्मार्टफोन पोलर ग्रे, क्लाउड व्हाइट, और डेजर्ट कलर ऑप्शन्स के साथ आएगा.

फीचर्स :
इस फोन में 8000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 90 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी दावा है कि फोन 20 घंटे तक MOBA गेमिंग और 22.2 घंटे तक का शॉर्ट वीडियो प्लेबैक ऑफर करता है.

कैमरा, रैम
कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP का Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर और 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस तथा 16MP का सेल्फी फ्रंट कैमरा दिए जा सकते हैं. फोन में 16GB तक की RAM दी जा सकती है.

9 मिनट की चार्जिंग चलेगी 3 घंटे
कंपनी का दावा है कि मात्र 9 मिनट की चार्जिंग में तीन घंटे तक का MOBA गेम प्ले ऑफर करता है. कंपनी इसमें 55W PD/PPS और 44W UFCS प्रोटोकॉल देगी जो फोन का चार्जर अलग-अलग डिवाइसेज के साथ भी काम करेगा. फोन की खास बात यह है कि 1 पर्सेंट बैटरी में भी यह 5.6 घंटे तक चलेगी.


अन्य सम्बंधित खबरें