news-details

छत्तीसगढ़ के गाँव के युवक को आया विराट कोहली, एबी डिविलियर्स का कॉल

छत्तीसगढ़ के एक गाँव के किराना दुकान चलाने वाले युवक को विराट कोहली, एबी डिविलियर्स जैसे क्रिकेटर्स के कॉल आने लगे. जो राज्य में चर्चा का विषय बना हुआ है.

दरअसल, गरियाबंद जिले के देवभोग थाना क्षेत्र के माडागांव के युवक मनीष बीसी को गलती से भारतीय क्रिकेटर रजत पाटीदार का पुराना मोबाइल नंबर अलॉट हो गया था. मनीष ने देवभोग के एक मोबाइल दुकान से अपने लिए सिम खरीदा. दुकान वाले ने उसे सामान्य प्रक्रिया के तहत सिम दे दिया. सिम एक्टिवेट होने पर मनीष ने जब व्हाट्सएप्प इनस्टॉल किया तो उसके DP में क्रिकेटर रजत पाटीदार का फोटो दिखने लगा. 

पहले तो मनीष ने सोचा यह DP डिफ़ॉल्ट सेट हो गई होगी. फिर उसके पास विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे कई क्रिकेटर्स के कॉल आने लगे. मनीष ने सोचा कोई उसके साथ मजाक कर रहा है और वह अपने दोस्तों के साथ कॉल पर मजे लेने लगा. फिर जब खुद रजत पाटीदार ने मनीष को कॉल किया और सिम वापस करने निवेदन किया. मनीष को यह भी मजाक लगा. लेकिन जब उसके गांव में पुलिस पहुंची और युवक को मामले की पूरी जानकारी दी, जिसके बाद युवक ने सिम लौटा दी.


अन्य सम्बंधित खबरें