
सरायपाली : शराब परिवहन करते गिरफ्तार, बाइक जप्त
सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम दर्राभांठा मोड़ पुल के पास अवैध शराब ले जाते बाइक सवार को पुलिस ने पकड़ा. थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी कमलेश बेहरा पिता राजेन्द्र बेहरा उम्र 40 साल निवासी ग्राम पलसापाली (केदुंवा) मोटर सायकल HF डिलक्स क्रमांक CG06 GP 1560 के हेंडल में एक सफेद रंग के प्लास्टिक थैला लटकाये हुये 05 लीटर क्षमता वाली सफेद रंग की प्लास्टिक जरीकेन के अंदर करीबन 04 लीटर देशी हाथ भट्टी महुआ शराब कीमती 800 रूपये ले जा रहा था. पुलिस ने अवैध शराब और मोटर सायकल को जप्त किया.
आरोपी के खिलाफ धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. मामला जमानतीय होने एवं आरोपी द्वारा सक्षम जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया.
अन्य सम्बंधित खबरें