
सांकरा : बेचने के लिए घर में रखा था गांजा, पुलिस ने दी दबिस
सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम सपोस में पुलिस ने एक व्यक्ति के घर से गांजा बरामद किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 19 सितम्बर को मुखबिर की सुचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी लोकेश्वतर ध्रुव पिता रोहिदास ध्रुव उम्र 35 साल ग्राम सपोस के घर घेराबंदी कर उसके कब्जे से एक सफेद रंग की प्लाधस्टिक झोला में सफेद रंग की झिल्ली के अंदर मादक पदार्थ गांजा 500 ग्राम कीमती 5000 रूपये जप्त किया.
आरोपी के खिलाफ धारा 20(ख) नार0 एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.
अन्य सम्बंधित खबरें