
पिथौरा : जल संसाधन विभाग के उप-अभियंता के साथ मारपीट
पिथौरा के साहेब मेडिकल स्टोर्स के सामने स्कूटी सवार ने अपने साथी के साथ मिलकर जल संसाधन विभाग के उप उपभियंता के साथ मारपीट की, जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
ग्राम सुअरमार, कोमाखान निवासी भानुप्रताप टंडन ने पुलिस को बताया कि वह वर्तमान में पिथौरा में निवासरत है. वह जल संसाधन विभाग में
उप-अभियंता के
के पद पर कार्यरत है. 20 सितम्बर 2025 को वह पैदल रोड क्रॉस कर रहा था. उसी समय शाम करीबन 07:30 बजे संतोष पटेल अपनी स्कूटी से तेज रफ़्तार आ रहा था. उसने भानुप्रताप को हाथ दिखाकर अश्लील गाली गलौच की.
मना करने पर भानुप्रताप को हाथ मुक्का से मारपीट किया और अपने साथी को भी बुला लिया, उसने भी मारपीट की. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी संतोष पटेल निवासी कौहाकुडा एव उसके अन्य साथी के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.