
पिथौरा : जेवर, नगदी रकम सहित अन्य सामानों की चोरी, FIR दर्ज
पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम लहरौद के मकान से जेवर, नगदी रकम सहित अन्य सामानों की चोरी की शिकायत के बाद अज्ञात के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है.
सत्यवती दुबे पति लक्ष्मीप्रसाद दुबे उम्र 45 वर्ष निवासी कर्मचारी कालोनी वार्ड क्र. 08 लहरौद, पिथौरा ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि उनका स्वास्थ्य खराब होने के कारण अस्पताल में ईलाज चल रहा है. सत्यवती विगत 25 दिनों से अपने मायके में रह रही थी.
20 सितम्बर को सत्यवती अपने मायके से अपने घर लहरौद पिथौरा आई, तो देखा कि मेन गेट बंद था, किन्तु अंदर के दरवाजा का ताला टुटा हुआ था, कमरे के दरवाजे, आलमारी खुला हुआ था, पेटी का ताला टुट हुआ था तथा 01 सोने का हार लगभग 27 ग्राम कीमती 2,25,000 रूपये आलमारी में रखे नगदी 10,000 रूपये, टी.वी. कीमती- 8,000 रूपये, इंडक्शन चुल्हा, कीमती 3,000 रूपये सामान चोरी हो गयी है.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 305(a)-BNS, 331(4)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.