news-details

सरायपाली : उपसरपंच के खिलाफ FIR दर्ज; आश्रम में मारपीट मामले में 3 पर FIR

सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम केन्दुढार निवासी डिग्रीलाल साखरे ने उपसरपंच के खिलाफ मारपीट के आरोप में थाने में शिकायत दर्ज करायी है. डिग्रीलाल ने अपनी शिकायत में बताया है कि ग्राम केन्दुढार में रोड किनारे उनके पूर्वजों द्वारा सदगुरू कबीर आश्रम के नाम से आठ एकड़ भूमि दान दी गई है. उस आश्रम में हेमदास महंत देखरेख करते थे, 12 सितम्बर को बालाजी अस्पताल रायपुर में उनकी मृत्यु हो गई.

आरोप है कि गांव का उपसरपंच धनेश कुमार साहू अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर तरेकेला के लखनमुनि को आश्रम में बीठाना चाहता था. इस संबंध में उपसरपंच धनेश कुमार साहू गांव में 20 सितम्बर को सुबह 10 बजे मीटिंग रखा था. डिग्रीलाल ने मीटिंग में आश्रम के लिए अपनी बात रखना चाहा, लेकिन उसकी बात को कोई सुनने को तैयार नहीं था. फिर डिग्रीलाल वहां से जाने लगा.

इस दौरान डिग्रीलाल को उपसरपंच धनेश साहू अश्लील गाली देकर जान से मारने की धमकी दिया और गाल एवं गर्दन पर दो तीन झापड एवं मुक्का से मारकर बहुत होशियार बनता है किसी की बात नहीं मानता है कहा.

मामले में पुलिस ने आरोपी धनेश कुमार साहू के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.

आश्रम में मारपीट, 3 के खिलाफ केस दर्ज

संत कबीर नगर उत्तरप्रदेश निवासी हरीशचंद्र दास ने पुलिस को बताया कि ग्राम केन्दुढार सरायपाली स्थित कबीर आश्रम के संचालक महंत हेमदास साहब की मृत्यु होने की सूचना पर वह डिग्रीलाल साकरे, रामकुमार साकरे के निवेदन पर 19 सितम्बर 2025 को कबीर आश्रम केन्दुढार सरायपाली आकर रह रहा है.

21 सितम्बर 2025 को सुबह करीब 10:30 बजे मनीष विशाल, खिलेश दास और घनश्याम चौहान कहने लगे कि तुम यहां क्यों आये हो, आश्रम से भाग जाओ नहीं भागोगे तो तुम्हारा भी खैर नहीं रहेगा और मारे भी जाओगे कहा. साथ ही मोबाइल से रिकॉर्डिंग कर रहे हो कहकर मोबाइल भी छीन लिए और मोबाइल का रिकार्डिंग डिलिट कर फार्मेट कर दिये. मौके पर उपस्थित उपसरपंच धनेश साहू ने लखनमुनि को फोन कर बुलाया. लखनमुनि आश्रम आये, जिनके कहने पर तीनों लड़कों ने फिर से अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी.

मामले में आरोपी मनीष विशाल, खिलेश दास, घनश्याम चौहान के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें