news-details

पिथौरा : देवरानी-जेठानी पर लोहे के रॉड से हमला

पिथौरा के श्यामा प्रसाद मुखर्जी गली में देवरानी-जेठानी पर लोहे के रॉड से वार कर घायल करने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

वार्ड क्रमांक 12 रानीसागर पारा पिथौरा निवासी सितम देवार ने पुलिस को बताया कि 20 सितम्बर को शाम करीब 05:15 बजे वह अपने देवरानी रानी देवार एवं भांजा कुणाल और लोकेश के साथ पुराना मछली बजार से सब्जी खरीदकर घर जा रही थी. इसी दौरान श्यामा प्रसाद मुखर्जी गली में समीर देवार एवं दीवान देवार स्वीपर कॉलोनी की तरफ से हाथ में रॉड लेकर दौडते हुये आये और पुरानी लडाई झगडा की बात को लेकर अश्लील गाली गलौज करते हुये तुम लोगों को जान से मार कर खत्म कर देंगे कहकर दोनों ने रानी देवार को लोहे के रॉड से जान से मारने की नियत से सिर एवं पीठ में मारकर चोट पहुंचाये. सितम देवार बीच बचाव करने लगी तो उसे भी समीर देवार रॉड से मारा.

मारपीट में घायल रानी देवार वहीँ पर गिर गयी. उसे ईलाज हेतु शासकीय अस्पताल पिथौरा ले जाया गया. जहाँ से रिफर करने पर रानी देवार को महासमुन्द जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी समीर देवार , दीवान देवार के खिलाफ धारा 109-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें