
पिथौरा : स्कूटी की टक्कर से बाइक सवार की मौत
पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम सिंघुपाली चौक के पास NH 53 रोड पर स्कूटी की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, 19 सितम्बर 2025 को रात करीब 09:30 बजे शेखर खडिया पिता पीलाबाबू खडिया उम्र 26 साल निवासी कुर्रूभाठा अपने मोटर सायकल प्लेटिना क्रमांक CG06HE0855 से जा रहा था.
इसी दौरान ग्राम सिंघुपाली चौक के पास NH 53 रोड पर हीरो डेस्टनी प्राईम स्कूटी क्रमांक CG06HB9057 के चालक ने पीछे से ठोकर मार दिया, जिससे शेखर खडिया की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने मर्ग जांच के बाद आरोपी स्कूटी चालक के खिलाफ धारा 106(1) B.N.S के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया.
अन्य सम्बंधित खबरें