
बसना : गुटखा खाने गये युवक के साथ मारपीट, 3 पर केस दर्ज
बसना के जनपद चौक स्थित गौरी पान ठेला गुटखा खाने गये युवक के साथ मारपीट करने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, मोहम्मद आसीफ 24 सितम्बर 2025 को रात करीबन 08:30 बजे खाना खाने के बाद जनपद चौक बसना गौरी पान ठेला गुटखा खाने गया था. पान ठेला के पास सल्लू खान, नेपाल सोनी एवं नेपाल सोनी के पिता थे. मोहम्मद आसीफ पान ठेला वाले से बात कर रहा था.
इसी दौरान सल्लू खान, नेपाल सोनी एवं नेपाल सोनी का पिता क्यों इतना बात कर रहा है कहकर बहस करने लगे और अश्लील गाली गलौच कर नेपाल सोनी हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा, सल्लू खान एवं नेपाल सोनी के पिता वहां पर पड़े ईट को उठाकर मारे, जिससे आसीफ केसिर,दोनों हाथ, बांए आंख में चोंट आयी है.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी सल्लू खान , नेपाल सोनी एवं 1 अन्य के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.