
बसना : घर के सामने शराब पिलाने वाले पर हुई कार्रवाई
बसना के वार्ड नंबर 2 में घर के सामने अवैध रूप से शराब पिने पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले को पुलिस ने पकड़ा.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 24 सितम्बर को मुखबिर कि सुचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बिन्याबीन पाईक पिता स्व याकुब पाईक उम्र 50 साल को पकड़ा.
उसके कब्जे से कब्जे से 02 नग देशी प्लेन शराब की खाली शीशी एवं शराब की गंध आ रही 02 नग डिस्पोजल गिलास जप्त किया गया. आरोपी के खिलाफ धारा 36(C)-LCG के तहत कार्रवाई की गई.
अन्य सम्बंधित खबरें