news-details

सांकरा : ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक चालक की मौत

सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम लाटादादर के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई. वहीँ एक घायल हो गया. पुलिस ने 25 सितम्बर को मामला दर्ज किया है.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, 12 अगस्त 2025 को दोपहर करीब 3 बजे परसराम साहू एवं कृष्ण कुमार यादव अपने गांव कच्छाएरडीह से मोटर सायकल क्रमांक CG04MN 7829 में बैठकर निजी कार्य से सरायपाली जा रहे थे. ग्राम लाटादादर के पास एनएच 53 रोड के पास पेशाब करने रूके थे. 

फिर मोटर सायकल को चालू कर आगे बढ ही रहे थे कि लेन बदल कर ट्रैक्टर क्रमांक CG06GY 3530 के चालक ने अपने ट्रैक्टर को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मोटर सायकल क्रमांक CG04MN 7829 ठोकर मार दिया, जिससे मोटर सायकल चालक परसराम साहू की मौत हो गई. वहीं कृष्ण कुमार घायल हो गया.

मर्ग जांच के बाद पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ धारा 281, 125(a)106(1) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें