news-details

बसना : शराब के नशे में हल्ला-गुल्ला; दोस्तों ने मिलकर की मारपीट

बसना थाना क्षेत्र के ग्राम ढालम के बडखामुडा तालाब के पास शराब के नशे में हल्ला गुल्ला कर रहे युवकों को मना करने पर मारपीट करने के आरोप में थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

ग्राम डोगरीपाली निवासी ऋषिकेश यादव पिता सकराजित यादव 31 साल ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि 27 सितम्बर को रात करीब 9 बजे वह मोटर सायकल से अपने साला रामाकांत यादव के साथ में रामभाटा दुर्गा देखने के लिए गया था. वे अपने घर आ रहे थे. 

इसी दौरान ग्राम ढालम के बडखामुडा तालाब के पास रोड किनारे लगे पचरी के पास कुछ लोग शराब का सेवन कर हल्ला गुल्ला कर रहे थे, जिन्हें मना करने पर ग्राम दलदली के रहने वाले संजय पटेल, अमन पटेल और उनके साथियों ने अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट की, जिससे उसे चोट लगी. रमाकांत यादव ने बीच बचाव किया.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी संजय पटेल, अमन पटेल और उनके साथियों के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें