news-details

पिथौरा : महिला ने पड़ोसी के रिश्तेदारों के खिलाफ दर्ज करायी FIR

पिथौरा थाने में एक महिला ने पड़ोसी के रिश्तेदारों के खिलाफ गाली गलौज और डंडे से मारने की कोशिश करने के आरोप में थाने में शिकायत दर्ज करायी है.

वार्ड नं. 13 बागडपारा पिथौरा निवासी उर्मिला यादव ने पुलिस को बताया कि 28 सितम्बर को उसके पड़ोसी यदुराज मानिकपुरी रहता है. उसके रिश्तेदार बागबाहरा से आये थे और यदुराज के मां के साथ लडाई झगडा करते हुए मारपीट करने के लिये उतारू हो रहे थे, तो उसकी मां भागते हुए उर्मिला के घर आ गई. 

उसे दौडाते हुए नीरज मानिकपुरी, माखन मानिकपुरी व उसके अन्य एक साथी आये और उर्मिला को तुम लोग कहां छुपाकर रखे हो उसे निकाल नहीं तो तुम लोगों को जान से मार दूंगा बोलते हुए अपने साथ लाये डण्डा से उर्मिला को मारने का प्रयास किया, जिसे उर्मिला की मां छुडाई.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी नीरज मानिकपुरी, माखन मानिकपुरी व उनके एक अन्य साथी के खिलाफ धारा 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें