
पिथौरा : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से मारपीट, सिर में लगी गंभीर चोट
पिथौरा थाना में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने अपने पति और सास के खिलाफ मारपीट के मामले में शिकायत दर्ज करायी है. मारपीट से उसके सर में गंभीर चोट लगी है.
वार्ड नं. 12 रानीसागर पारा पिथौरा निवासी महिला जो आंगनबाडी कार्यकर्ता के पद पर पदस्थ है. उसने पुलिस को बताया कि 28 सितम्बर 2025 को सुबह करीबन 07 बजे उसका पति यदुराज मानिकपुरी, सास भगवती मानिकपुरी ने पीड़िता को घर से निकलने की बात को लेकर लडाई झगडा की.
पीड़िता को उसका पति जबरदस्ती गाली गलौच कर मेरी मां के घर से तू निकल नहीं तो तुझे जान से मार दूंगा कहकर दोनों मां-बेटा मिलकर हाथ मुक्का एवं लाठी डण्डा से मारपीट किये, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी है. उसका पति सब्जी काटने का चाकू लेकर आ रहा था, जिसे पीड़िता ने हाथ से बचने का प्रयास किया तो उसके हाथ में चोट लगी.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी यदुराज मानिकपुरी, भगवती मानिकपुरी के खिलाफ धारा 118(1)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.