news-details

सरायपाली : पेट्रोल पंप के कर्मचारी से मारपीट कर जमीन में घसीटा

सरायपाली थाना क्षेत्र के सागरपाली स्थित मां संतोषी फ्युल्स के कर्मचारी से मारपीट कर घसीटने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

ग्राम लम्बर निवासी सरोज जायसवाल ने पुलिस को बताया कि वह मां संतोषी फ्युल्स सागरपाली में करीबन 03 साल से काम कर रहा है. 30 सितम्बर 2025 को रात करीबन 09:30 बजे सागरपाली का चिंतामणी भोई पेट्रोल पम्प में पेट्रोल डलवाने आया और अश्लील गाली गलौच कर हाथ मुक्का एवं चप्पल से मारपीट किया. 

उसके बाद चिन्तामणी भोई अपने भाई धीरज भोई को फोन कर बुलाया और दोनों मां बहन की गंदी-गंदी गाली गुप्तार कर हाथ मुक्का एवं चप्पल से मारपीट करते हुए आज तूझे जान से मार देंगे कहकर जमीन में घसीट दिया, जिससे दोनों को चोट लगी है.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी चिंतामणी भोई और धीरज भोई के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें