
सरायपाली : उड़ान आवासीय विद्यालय में किया गया स्वास्थ्य परिक्षण
विकासखंड सरायपाली में स्थित महासमुंद जिले के प्रथम विशेष (आवासीय) विद्यालय उड़ान जहां पर दृष्टि एवं श्रवण बाधित बच्चे रहते हैं जिसमें स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली के स्वास्थ्य टीम व जन विश्वास सेवा समिति महासमुंद के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में डॉक्टर कुणाल नायक (शिशु रोग विशेषज्ञ) व प्रदीप साहू (आरएमए) के द्वारा विद्यार्थियों का स्वास्थ्य जांच किया गया । इस कार्यक्रम में स्कूल संचालिका उमा साहू , अमित आहूजा व सभी स्टॉफ ने सहयोग किया उपरोक्त जानकारी खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी सह मीडिया प्रभारी टी आर धृतलहरे ने दी ।
अन्य सम्बंधित खबरें