
सांकरा : ट्रक की टक्कर से कार सवार महिलाएं घायल
सांकरा थाना क्षेत्र के गणेशपुर पारा के पास एनएच 53 रोड़ पर ट्रक की ठोकर से कार सवार महिलाएं घायल हो गई.
ग्राम पिरदा (तुमगांव) निवासी अशोक पटेल पिता लेखराम पटेल उम्र 51 साल ने पुलिस को बताया कि 01 अक्टूबर 2025 को वह अपने परिवार के साथ गणेशपुरपारा के तनमय पटेल के घर से दोपहर करीब 1 बजे अपने ऑल्टो कार क्रमांक CG04 HN 2083 से अपने घर ग्राम पिरदा जा रहे थे.
इसी दौरान एनएच 53 रोड पर सांकरा के पास माजदा ट्रक क्रमांक MH 25 AJ 9394 का चालक अपने वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए उनकी कार को टक्कर मार दिया, जिससे अशोक की मम्मी और पत्नि को चोट लगी,उन्हें ईलाज हेतु निजी वाहन से आरोमा हेल्थ् केयर अस्पताल झलप में भर्ती कराया गया.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ धारा 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध कायम किया है.
अन्य सम्बंधित खबरें